ट्रेन से आपने भी न जाने कितनी बार सफर किया होगा. हजारों किलोमीटर की यात्रा इससे की होगी.
लेकिन क्या कभी आपके मन में ये ख्याल आया कि ट्रेन पटरियों पर ही क्यों चलती है, सड़क पर इसे क्यों नहीं चलाया जा सकता है.
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है.
ट्रेन को रोड की जगह पटरियों पर चलाने के पीछे 3 प्रमुख कारण हैं.
इसमें पहले नंबर पर है इसका भारी भरकम वजन. सड़क पर चलने वाले वाहनों की तुलना में ट्रेन का वजन कई गुना ज्यादा होता है.
ट्रेन के पहिए की चौड़ाई केवल 4 इंच ही होती है. ऐसे में पहियों को ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है.
सड़कों पर ट्रेन को चलाने के लिए इनक 10 से 12 गुना ज्यादा मजबूत होने की जरूरत होगी.
इसके अलावा ट्रेनों को सड़कों पर चलाने से वह उनका भार नहीं सह पाएँगी और धंस जाएंगी.
इसीलिए ट्रेन की पटरी के नीचे स्लीपर डालकर लोड को ज्यादा एरिया में फैला दिया जाता है. जिससे नीचे की सड़क धंसे न.
पटरियों और ट्रेन के पहियों के बीच घर्षण बल कम होता है. ट्रेन को सड़क पर चलाया जाएग तो घर्षण बल बढ़ जाएगा और ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाएगी.