शादी के बाद हनीमून के लिए जगहें

सर्दियां आ चुकी हैं और शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और कपल हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं.

शादी के बाद जाए जरूर

सर्दियों में लोग चाहते हैं कि वो ऐसी जगह पर जाएं जो सुंदरता से भरी हो और जल्दी से घूम भी आएं. खासकर जब आप यूपी में रहते हैं.

यूपी में घूमने की जगहें

ऐसे में अगर आप भी यूपी के रहने वाले हैं और यूपी में कुछ खास जगहों के बारे में नहीं जानते हैं तो ये लेख आपके लिए है.

जानते हैं...

आइए जानते हैं यूपी में सर्दियों के समय घूमने की शानदार जगहों के बारे में...आप अपने जीवनसाथी के साथ इन जगहों पर जाएं.

आगरा

यहां के ताजमहल की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों को भी खींच लेती है. सर्दियों में यहां की सुंदरता और भी निखर जाती है.

वाराणसी

सर्दियों में आप शादी के बाद काशी जा सकते हैं. यहां के गंगा घाटों पर सर्दियों की सुबह का अनुभव करना काफी यूनिक होता है.

झांसी

यह एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां रानी लक्ष्मीबाई का किला भी है. सर्दियों के लिए ये परफेक्ट जगह है.

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी मुगल कला का बहुत सुंदर नमूना है. सर्दियों के दिनों में भी यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है.

लखनऊ

नवाबों की नगरी लखनऊ हर लिहाज से खूबसूरत है. ये अपने खानपान और ऐतिहासिकता के बारे में जानी जाती है. यहां की ठंड भी पर्यटकों को खींचती है.

मथुरा-वृंदावन

श्रीकृष्ण की नगरी में सर्दियों का आनंद बहुत ही अलग होता है. सर्दियों के सीजन में भी आप अपने पार्टनर के साथ यहां की ट्रिप प्लान कर सकते है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story