भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सफल-सुखद यात्रा के लिए कई बदलाव भी किए जा रहे हैं.
ऐसा ही एक नियम 1 अप्रैल लागू होने जा रहा है. जब आप टिकट से लेकर खाना और जुर्माने से लेकर पार्किंग तक ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.
वहीं, जो यात्री बिना टिकट पकड़े जाएंगे उनसे रेलवे अब क्यूआर कोड स्कैन कराकर जुर्माना वसूलेगा.
ये नियम यात्रियों को सहूलियत भी देंगे. कई बाद देखने को मिलता है कि बिना टिकट यात्रा करते पकड़ने जाने पर उसके जुर्माना भरने के लिए कैश नहीं होता.
अब वह डिजिटल पेमेंट कर जेल जाने से बच सकेगा. इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन देगा.
यानी अब टीटीई किसी भी यात्री से ऑनलाइन जुर्माना वसूल सकेंगे. इसके लिए यात्री को मशीन में लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना पड़ेगा.
साथ ही इससे पारदर्शिता भी आएगी और टिकट चेकिंग स्टाफ पर लगने वाले जबरन उगाही के आरोप से भी बचा जा सकेगा.
इसके अलावा आप क्यूआर कोड से ही पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी पेमेंट कर पाएंगे. इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जो कैश लेकर नहीं चलते हैं.