प्रेमानंद जी महाराज को 10 से 15 साल से किडनी की बीमारी है.
संत श्री प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब बताई जाती है.
फिर भी संत श्री प्रेमानंद महाराज जी दिन संकीर्तन करते हैं और राधा वल्लब व बांके बिहारी जी के दर्शन भी करते हैं. इसके बाद परिक्रमा करते हैं.
संत श्री प्रेमानंद जी महाराज जी की सालों से दोनों किडनी खराब हैं, उन्हें Ploycystic Kidney Disease है.
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग के कारण ही उनकी किडनी खराब हो गयी और इसलिए उन्हें डायलिसिस करवाना पड़ता है, जिस पर बहुत खर्च आता है.
Cost on Premanand Maharaj Illness की करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराज जी को स्वस्थ रहने के लिए डायलिसिस करवाना पड़ता है.
डायलिसिस को आर्टिफीसियल किडनी कहते हैं जो किडनी का काम करती है और इसके लिए डायलिसिस की मशीन को प्रॉसेस करवाया जाता है.
हफ्ते में 2 से 3 दिन डायलिसिस करवाना होता है जिसमें 1500 से 2000 का खच आता है और ऐसे में हफ्ते का डायलिसिस खर्च करीब 4,500 से 6000 रुपये पहुंच जाता है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.