लक्खी मेला

बाबा खाटूश्याम के दरबार में लगने वाले लक्खी मेले का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है.

Sumit Tiwari
Mar 10, 2024

खाटूधाम

राजस्थान की सीकर जिला स्थित खाटूधाम में 11 मार्च से भरने वाले 11 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.

नो व्हीकल जोन घोषित

इस बार पूरे मेला क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटा गया है. 10 मार्च की शाम से रींगस-खाटू मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

तैयारियां

आइए जानते है कि क्या है इस मेले की खाशियत. और इस बार इस मेले को लेकर क्या- क्या तैयारियां की गई है.

पूर्णतया पाबंदी

इस बार इस मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. वहीं पालिका को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया है.

व्यवस्थाएं दुरुष्त

पुलिस व मंदिर कमेटी के सभी अधिकारियों को दर्शन मार्ग. चिकित्सा. सड़क. पानी. सुलभ. अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है.

खाटूधाम

इस बार दर्शन व्यवस्था को लेकर कलक्टर ने लखदातार मैदान से मोक्षधाम तक तीन लाइन और मोक्षधाम से कुमावत कृषि फार्म के नए रास्ते बनाए गए है.

रोडवेज बसें

भक्तों के लिए इस बार मेले में 150 से अधिक रोडवेज की बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. खाटू श्याम (Khatu Shayam Mela) में यूपी उत्तराखंड से जाते हैं लाखों भक्त

बाबा शयाम

मान्यता है कि यदि कोई साधक फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम के दर्शन और माथा टेकने आता है. तो बाबा शयाम प्रसन्न होकर उस भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं

लक्खी मेला

इसके बाद बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश काटकर दे दिया. मान्यता है कि इसी वजह से हर साल लक्खी मेला लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story