इस बार 25 मार्च को देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में मन में सवाल आता है कि चंद्रग्रहण का होली पर क्या असर पड़ेगा और कितने घंटे तक चंद्रग्रहण रहेगा. तो आइये जानते हैं...
बता दें कि साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा पर लग रहा है.
फाल्गुन पूर्णिमा की रात को ही होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले दिन होली खेली जाती है.
इस बार होलिका दहन के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह चंद्र ग्रहण सुबह 10:24 बजे शुरू होगा और दोपहर 03:01 बजे समाप्त होगा.
वहीं, चंद्र ग्रहण वाले दिन चंद्रोदय का समय शाम को 06:44 बजे है.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है. सूतक काल के दौरान कुछ भी नहीं किया जाता है.
इस दौरान न तो पूजा-पाठ होगी और न ही मंदिर के कपाट खुलेंगे.
यह चंद्र ग्रहण आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, हॉलैंड, बेल्जियम, नार्वे, स्विट्जरलैंड, इटली आदि देशों में दिखेगा.
भारत में इसका असर नहीं दिखेगा, लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
होलिका दहन 24 मार्च की रात को ही हो जाएगा. सूतक का होलिका दहन पर कोई असर नहीं होगा.
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च की सुबह 08:13 बजे से शुरू होगी. 25 मार्च की सुबह 11:44 बजे समाप्त होगी.
होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त 24 मार्च की रात 11:13 बजे से देर रात 12:07 बजे तक है.