आगरा में यहां खेली जाती है दूध से होली, प्रेम भरी 'जंग' में शामिल होता है पूरा गांव

Shailjakant Mishra
Mar 18, 2024

रंगों का उत्सव

रंगों का उत्सव होली आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. देशभर में इसको लेकर धूम रहती है.

25 मार्च को होली

पहले दिन होलिका दहन होता और दूसरे दिन होली खेली जाती है, इस साल 25 मार्च को होली खेली जाएगी.

अनोखी होली

यूं तो होली पर एक दूसरे को लोग रंगों से सराबोर कर देते हैं लेकिन कई ऐसी भी जगहें हैं जहां अनोखे ढंग से इसका जश्न मनाया जाता है.

होली का अनूठा अंदाज

आपने फूलों की होली, लट्ठमार होली के बारे में तो सुना होगा. लेकिन यूपी के आगरा जिले में इसे अनूठे अंदाज में मनाया जाता है.

प्रेम भरी "जंग"

यहां के सरैंधी गांव में होली पर प्रेम भरी "जंग" होती है. यहां की होली भाईचारे का संदेश भी देती है.

होली खेलने के बाद लोग घर वापस आते हैं, तब गांव का नट ढोल पीटकर घर-घर जाकर 'जंग' में शामिल होने का न्योता देता है.

इतना सुनते ही लोग नट के पीछे चल देते हैं. गांव के बीच अचलम बाबा का दरबार कहा जाने वाला मैदान हैं. लोग गिले शिकवे भुलाकर यहां इकट्ठा होते हैं.

दो टीम में बंटते हैं गांववाले

गांव वाले दो टुकड़ियों में बंट जाते हैं, यहां मौजूद एक द्वार के एक तरफ एक टीम और दूसरी तरफ दूसरी टीम होती है.

कैसे होती है जीत का निर्धारण

दोनों टीमों में द्वार पार करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए तीन मौके दिए जाते हैं. तीन में से दो बार द्वार पार करने वाली टीम विजयी घोषित कर दी जाती है.

झू है प्रतियोगिता का नाम

गांव वाले इस प्रतियोगिता को 'झू' कहते हैं. द्वार के पास ऊंची जगह से दूध मिश्रित पानी की बरसात की जाती है. जिसे देखने के लिए लोग जुटते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story