रंगों का उत्सव होली आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. देशभर में इसको लेकर धूम रहती है.
पहले दिन होलिका दहन होता और दूसरे दिन होली खेली जाती है, इस साल 25 मार्च को होली खेली जाएगी.
यूं तो होली पर एक दूसरे को लोग रंगों से सराबोर कर देते हैं लेकिन कई ऐसी भी जगहें हैं जहां अनोखे ढंग से इसका जश्न मनाया जाता है.
आपने फूलों की होली, लट्ठमार होली के बारे में तो सुना होगा. लेकिन यूपी के आगरा जिले में इसे अनूठे अंदाज में मनाया जाता है.
यहां के सरैंधी गांव में होली पर प्रेम भरी "जंग" होती है. यहां की होली भाईचारे का संदेश भी देती है.
होली खेलने के बाद लोग घर वापस आते हैं, तब गांव का नट ढोल पीटकर घर-घर जाकर 'जंग' में शामिल होने का न्योता देता है.
इतना सुनते ही लोग नट के पीछे चल देते हैं. गांव के बीच अचलम बाबा का दरबार कहा जाने वाला मैदान हैं. लोग गिले शिकवे भुलाकर यहां इकट्ठा होते हैं.
गांव वाले दो टुकड़ियों में बंट जाते हैं, यहां मौजूद एक द्वार के एक तरफ एक टीम और दूसरी तरफ दूसरी टीम होती है.
दोनों टीमों में द्वार पार करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए तीन मौके दिए जाते हैं. तीन में से दो बार द्वार पार करने वाली टीम विजयी घोषित कर दी जाती है.
गांव वाले इस प्रतियोगिता को 'झू' कहते हैं. द्वार के पास ऊंची जगह से दूध मिश्रित पानी की बरसात की जाती है. जिसे देखने के लिए लोग जुटते हैं.