होली रंगों का त्योहार है और पूरे देश में लोग खूब उत्साह के साथ एक दूसरे पर रंग लगाते हुए मनाते है. लेकिन भारत में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां पर अनोखी होली मनाई जाती है.
भारत में साल 2024 में होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा. 24 तारीख को होलिका दहन होगा.
क्या आपने कभी सुना है कि होली के त्योहार पर होली के दूल्हे की बारात निकाली जाती है. पूरा गांव बाराती बनकर शामिल होता है.
यूपी के हमीरपुर में होली के अवसर पर एक अनोखी बारात निकालने का रिवाज कई सालों से चला आ रहा है. ढोल की थाप पर थिरकते घोड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं.
परंपरा के अनुसार बैंडबाजों के साथ होली के दूल्हे की बारात निकाली जाती है. गांव भ्रमण के दौरान द्वार-द्वार पर दूल्हे का टीका भी किया गया.
होली का दूल्हा बैंडबाजे के साथ गांव के हर घर-घर जाता है. गांव की महिलाएं दूल्हे को टीका करती हैं और आरती उतारती है. दूल्हे को होली की मिठाई खिलाकर विदा किया जाता है.
होली के दूल्हे की बारात में एक दर्जन घोड़े शामिल किए जाते है. बारात भी बाजार के मैदान से शुरू होती है. गांव के सभी बड़े और बच्चे इसमें शामिल होते हैं.
दूल्हे की बारात निकालने से पहले दूल्हा गांव के सभी मंदिर जाता है जहां वह देवी देवताओं की पूजा करने के बाद अपनी बारात लेकर गांव में घूमता है.
होली के दूल्हे की बारात निकालने के बाद ही गांव में होली की मस्ती शुरू होती है. उसके बाद गांव में हिरणाकश्यप वध की लीलाओं का मंचन होता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.