सफलता में रोड़ा बनती हैं ये गलतियां, हमेशा याद रखें चाणक्य की ये बातें

Shailjakant Mishra
Mar 18, 2024

सक्सेस में मददगार

आचार्य चाणक्य की बताई बातों को जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

मुश्किल समय में आ सकती हैं काम

उनकी नीतियां मुश्किल समय में बेहद काम आती हैं. नीचे उनके बेहतरीन कोट्स दिए गए हैं.

कर्म से व्यक्ति होता है महान

कोई व्यक्ति कर्म से महान होता है न कि जन्म से. कभी भी अपने राज़ किसी को न बताएं. यह बर्बादी का कारण बन सकते हैं.

शिक्षा

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है. शिक्षा सुंदरता को बढ़ा देती है.

असफलता से न डरें

एक बार जब आप किसी चीज़ पर काम करना शुरू कर देते हैं, तो असफलता से मत डरें और इसे मत छोड़ो.

ईमानदारी जरूरी

जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वह सबसे खुश होते हैं.

स्वार्थ

हर दोस्ती के पीछे कोई न कोई स्वार्थ होता है. स्वार्थ के बिना दोस्ती नहीं होती. यह एक कड़वा सच है.

अच्छाई की होती है प्रशंसा

फूलों की सुगंध केवल हवा की दिशा में फैलती है, लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है.

न समझें कमजोर

एक आदमी जो सबसे बड़ी गलती कर सकता है, वह यह सोचना है कि वह कमजोर है.

VIEW ALL

Read Next Story