Air Cooler Cleaning

गर्मियों में ठंडी हवा के लिए ऐसे साफ करें कूलर, नहीं पड़ेगी AC की जरूरत

Sandeep Bhardwaj
Mar 18, 2024

Air Cooler Cleating And Maintain Tips

कूलर साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर के प्लग को स्विच से अलग करें ताकि किसी तरह का करंट न लगे.

Air Cooler Cleating And Maintain Tips

इसके बाद कूलर के वॉटर टैंक को पूरी तरह खाली करें और टैंक को स्क्रब करें

Air Cooler Cleating And Maintain Tips

टैंक में से जमा पानी निकलने के बाद टैंक में सफेद सिरका डालें और एक घंटे के बाद उसे साफ पानी से धोएं. इससे कूलर एकदम साफ हो जाए

कूलर का पंखा साफ करने के लिए पहले एक सूती कपड़ा लेकर इससे पंखे की मिट्टी झाड़ दें.

उसके बाफ एक मग पानी में दो चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालकर घोल बनाएं.और इससे पंखे को साफ करें. पंखा चमक जाएगा

पंखे को सूखे कपड़े से पोंछना बिल्कुल भी न भूलें. इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि मोटर को किसी तरह का नुकसान न हो.

कूलर की बॉडी की सफाई के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए थोड़े से पानी में सफेद सिरका मिलाकर घोल बनाएं.

इस घोल में साफ सूती कपड़ा भिगोकर इससे कूलर की बॉडी को साफ करें. कुछ ही देर में बॉडी चमक जाएगी.

कूलर की सफाई के बाद इसे तेज धूप में अच्छी तरह सुखा लें

जब कूलर सूख जाए तब मोटर में तेल डालें और पंखे के स्क्रू में भी ल्यूब्रिकेंट ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे वह जंग लगने से बच सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story