उत्तर प्रदेश की होली का कोई जोड़ नहीं है, यहां के हमीरपुर की होली भी अनोखी है जहां पुरुषों होली वाले दिन घर से ही नहीं निकलते हैं.
इस गांव में होली पर महिलाओं का राज चलता है और महिलाओं को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार होता है. (mahila ki holi)
अगर होली पर मर्द गलती से भी घर से निकल गए तो महिलाएं पहले तो उनकी पिटाई कर देती है फिर लहंगा चोली पहनाकर नचवाती हैं.
हमीरपुर जिले में एक गांव हैं कुडौरा जहां पर होली के दिन गांव की सभी महिलाएं बिना घुंघट के ही बाहर निकलती हैं और टोली में पूरे गांव में घुमती हैं.
होली पर सभी महिलाएं खुद ही ढोलक बजाकर नाचती गाती हैं लेकिन इस दौरान गांव के सभी पुरुष घर में ही बंद हो जाते हैं.
महिलाओं की माने तो कोई भी पुरुष घर से निकलता नहीं है. अगर निकला तो उसे लहंगा चोली पहना दी जाती है और नचवायाजाता है.
महिलाओं के मुताबिक घर से बाहर धरे गए पुरुष की पिटाई की जाती है, यही कारण है कि पुरुष दिनभर घर से बाहर ही नहीं आते हैं.
गांव की ये परंपरा पिछले कई साल से चली आ रही है. यहां पुरुषों को महिलाएं लट्ठ लेकर गांव में ही दौड़ा देती हैं.