होली का त्योहार मिलजुल कर मानाया जाता है और यह त्योहार शादीशुदा नए जोड़े के लिए उत्साह से भर देने वाला होता है. इस पर्व से कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं.
माना जाता है कि शादी के बाद ससुराल में रह रही नई दुल्हन अपनी पहली होली मनाने के लिए मायके चली जाती है. लेकिन ऐसा करने के पीछे पारंपरिक कारण है.
कहते हैं कि दुल्हन और उसकी सास यदि जलती हुई होलिका साथ में देख ले तो दोनों के बीच कड़वाहट आने की आशंका होती है. (Holi 2024)
दुल्हन की पहली होली है और सास के साथ वो होलिका दहन देख ले तो इससे उसके आने वाले जीवन में काफी परेशानियां दस्तक दे सकती हैं. (Marriage Rituals)
हिंदू धर्म में मान्यता है कि पहली होली पत्नी के मायके में मनाए तो नए जोड़े के जीवन में खुशियों का प्रवेश होता है. दोनों घरों के बीच का रिश्ता प्रेम से बंधा रहता है.
पहली होली मायके में खेलने पर जोड़े की संतान सुंदर व स्वस्थ होती है. इसका तर्क ये है कि नवविवाहिता के गर्भवती होने पर मायके में उसे विशेष लाड़ प्यार दिया जाता है.
विवाह के तुरंत बाद हो सकता है कि दुल्हन ससुराल में असहज हो और खुलकर होली न खेल पाए, ऐसे में नई दुल्हन ससुराल के बजाए मायके चली जाती है.