इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) द्वारा चार श्रेणियों में संस्थानों की रैंकिंग की एक लिस्ट तैयारकर जारी की गई है.
इस लिस्ट में तीसरा स्थान राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को मिला है व एलयू के विधि संकाय को प्रदेश में चौथे स्थान पर रखा गया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. बीएचयू के विधि संकाय को दूसरी रैंक हासिल हुई है.
यूपी के विधि संस्थानों में पहला स्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के विधि संकाय को व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के विधि संकाय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
विधि संस्थानों की श्रेणी में लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के विधि संकाय को चौथा स्थान और एलयू ने पूरे देश में 32वां स्थान प्राप्त किया है.
राज्य विश्वविद्यालयों में प्रदेश में पहला स्थान एलयू को मिला है. देश में राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) को 24वां स्थान और यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त होता है.
छह मानकों के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा यह रैंकिंग दी है यानी विश्वविद्यालय मुल्यांकन 6 विषयों को आधार बनाकर किया गया है.
यह रैंकिंग रोजगार परखता से लेकर शिक्षण सामग्रियां, संकाय, आधारभूत संरचना व परियोजना और विषय अध्ययन के साथ साथ नवाचार जैसे मानकों को आधार बनाकर की गई है.
विधि संस्थानों की श्रेणी में लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रदेश में चौथा स्थान दिया गया है. एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इसे लेकर कहा- एलयू के लिए यह गर्व का विषय है.