Shailjakant Mishra
Jan 16, 2025

नमकीन का स्वाद

चाय के साथ स्नैक्स में नमकीन तो आपने भी खूब खाई होगी. ज्यादातर लोग ब्रांडेड नमकीन ही खाते हैं.

ब्रांड भी फीके

लेकिन क्या आपको पता है यूपी के फर्रुखाबाद की देसी नमकीन के आगे ब्रांड भी फीके नजर आते हैं.

दुनिया दीवानी

यहां की हींग की सुगंध वाली नमकीन के सैकड़ों फ्लेवर हैं. जो दुनियाभर में मशहूर हैं.

200 साल पुराना इतिहास

फर्रुखाबाद में बनने वाली इस स्वादिष्ट नमकीन का इतिहास 200 साल पुराना है.

दिल्ली-मुंबई तक डिमांड

यहां की नमकीन का स्वाद ऐसा है कि लखनऊ, कानपुर से लेकर दिल्ली और मुंबई तक इसकी भारी डिमांड है.

25 से 30 तरह की दालमोट

जिले में 25 से 30 तरह की दालमोट बनाई जाती है. यहां की दालमोट का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

क्या है नमकीन में खास

फर्रुखाबाद की इस नमकीन को इसका कुरकुरापन अलग बनाता है. इसी के चलते यह नमकीन खूब बिकती है.

करोड़ों का कारोबार

नमकीन के साथ जिले में एक अनुमान के मुताबिक करोड़ों का कारोबार होता है. यह कम ज्यादा होता रहता है.

नमकीन के कई कारखाने

यहां पर कई कारखाने मौजूद हैं. जहां पर हींग से संबंधित नमकीन तैयार की जाती है. फर्रुखाबादी नमकीन देशभर में मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story