कौन है खाटू श्याम बाबा के गुरु, महाभारत में निभाई थी अहम भूमिका

Zee News Desk
Mar 15, 2024

लक्खी मेला

खाटू श्याम के दराबार में लक्खी मेला (Khatu Shyam Lakhi Mela) चल रहा है.

शुरूआत

इसकी शुरूआत 11 मार्च से हुई थी, और ये अब 21 मार्च तक चलेगा.

खाटू श्याम

बाबा खाटू श्याम के मेले में हर रोज लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.

हाई सिक्‍योरिटी

प्रशासन ने मेले के चलते हाई सिक्‍योरिटी का इंतजाम कर रखा है.

गुरु

पर क्या आप खाटू नरेश के गुरु के बारे में जानते है. बाबा श्याम के गुरू कौन थे.

महाभारात युद्ध

महाभारात युद्ध के समय बर्बरीक की मां मौरवी ने उनसे वचन मांगा था कि वो हारने वाले पक्ष से युद्ध लड़ेंगे.

हारे का सहारा

इसी वजह से श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

शीश दान

भगवान श्रीकृष्ण के एक बार मांगने पर बर्बरीक ने अपना शीश दान में दे दिया था.

शीश का दानी

इसी वजह से खाटू श्याम बाबा को शीश का दानी भी कहते है.

गुरु

मान्यताओं के अनुसार बर्बरीक भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भक्त थे, और उन्हें अपना गुरु भी मानते थे.

VIEW ALL

Read Next Story