खाटू श्याम के दराबार में लक्खी मेला (Khatu Shyam Lakhi Mela) चल रहा है.
इसकी शुरूआत 11 मार्च से हुई थी, और ये अब 21 मार्च तक चलेगा.
बाबा खाटू श्याम के मेले में हर रोज लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
प्रशासन ने मेले के चलते हाई सिक्योरिटी का इंतजाम कर रखा है.
पर क्या आप खाटू नरेश के गुरु के बारे में जानते है. बाबा श्याम के गुरू कौन थे.
महाभारात युद्ध के समय बर्बरीक की मां मौरवी ने उनसे वचन मांगा था कि वो हारने वाले पक्ष से युद्ध लड़ेंगे.
इसी वजह से श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.
भगवान श्रीकृष्ण के एक बार मांगने पर बर्बरीक ने अपना शीश दान में दे दिया था.
इसी वजह से खाटू श्याम बाबा को शीश का दानी भी कहते है.
मान्यताओं के अनुसार बर्बरीक भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भक्त थे, और उन्हें अपना गुरु भी मानते थे.