12वीं फेल होने के बावजूद भी देश की सबसे कठीन परीक्षा पास कर IPS बने थे मनोज कुमार शर्मा. यहां आगे जानें कैसा था उनका IG बनने तक का सफर और उनका उत्तराखंड के किस शहर से है खास नाता?.....
लहरों से डर कर कभी नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. ये लाइने IPS मनोज कुमार शर्मा पर सही, सटीक बैठती हैं.
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जन्म लेने वाले मनोज शर्मा की कहानी बहुत ही रोचक है. मनोज एक एवरेज छात्र थे.
10वीं में थर्ड डिवीजन से पास हुए तो 12वीं में तो कमाल ही हो गया हिंदी को छोड़कर वे सभी विषयों में फेल गए थे. इसके बाद भी उन्होंने देश की सबसे कठीन परीक्षा पास की और IG तक ता सफर तय किया.
मनोज कुमार की जीवन की कहानी इतनी रोचक है कि उन पर एक हिंदी फिल्म भी बनाई गई. इस फिल्म का नाम 12th है.
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाए थे. उन्होंने 3 बार फेलियर का सामना किया और फिर 121 रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर किया.
महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन में बड़ी खुशी आई है. उन्होंने खुद इस गुड न्यूज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारतीय पुलिस सेवा के 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों को IG पद की पदोन्नति मिली है.
महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनोज कुमार शर्मा इस समय मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ DIG के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
मनोज कुमार शर्मा का उत्तराखंड से भी गहरा नाता है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी का मायका है.