नव संवत्सर 2081 का प्रारंभ 09 अप्रैल से हो रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से सनातन धर्म को मानने वालों का नया साल शुरु होता है. इसी दिन से नवरात्रि भी प्रारंभ हो रही हैं.
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा का विधान है. इस दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी भोग लगाना चाहिए.
नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इस दिन देवी मां को शक्कर का भोग लगाना शुभ होता है.
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन मां को दूध का भोग लगाना चाहिए.
चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा की पूजा होती है. इस दिन माता कुष्मांडा को मालपुआ का प्रसाद चढ़ाएं.
नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता को केले के फल का भोग लगाना चाहिए.
नवरात्रि के छठवें दिन मां दुर्गा के षष्टम स्वरूप मां कात्यानी की पूजा होती है. इस दिन माता रानी को शहद का भोग लगाएं.
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए.
नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा होती है. इस दिन मां को नारियल चढ़ाना चाहिए.
नवरात्रि के नौवें और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री को देसी घी में बने हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगाना चाहिए.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.