आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फिर चर्चा का विषय बन गया है. सेल्फ-ड्राइविंग कारों से लेकर एआई-इनेबल मेडिकल डिवाइस तक, एआई दुनिया को तेजी से बदल रहा है.
एक टेक कंपनी ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है, जो काफी स्मार्ट है.
कंपनी का यह AI इंजीनियर कोड भी लिख सकता है, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर भी क्रिएट कर सकता है.
इस कंपनी का यह पहला इंजीनियर सॉफ्टवेयर है. यह लगभग वह सब कुछ कर सकता है जो आप इसे करने के लिए कहते हैं.
हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह एआई टूल मानव इंजीनियरों की जगह लेने के इरादे से नहीं आया है, बल्कि यह AI उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेगा.
डेविन (AI इंजीनियर सॉफ्टवेयर का नाम) कई सारे निर्णय कुछ समय में ही ले सकता है और बहुत कम समय में अपनी गलतियों को भी सुधार लेता है.
मानव को सॉफ्टवेयर संबंधित जिस भी टूल की जरुरत होगी यह पल भर में उसको उपलब्ध करेगा.
साथ ही इंजीनियरिंग क्षमताओं, कोड एडिटिंग और ब्राउजर, डिजिटल कामों को चुटकियों में कर देगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल डेविन दूसरी इसी तरह की अत्याधुनिक टूल से कई गुना ज्यादा अच्छा और बेहतर है.
इसने अपने सभी टेस्ट पास कर लिए हैं. कई कंपनियों ने इसका ट्रॉयल भी ले चुकी हैं.