2023 में जायसवाल का बल्ला खूब चला था. एक सीजन में 600 से या इससे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के वह दूसरे खिलाड़ी बने.
किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हैं.
उन्होंने 14 मैच में 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल के 2022 सीजन में यशस्वी जायसवाल ने 10 मैच खेले. इसमें कुल 258 रन बनाए. इसमें 2 पचासे शामिल हैं.
2021 में यशस्वी को 10 मैच खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने 249 रन बनाए. इसमें एक अर्द्धशतक शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 50 रन रहा.
2020 में जायसवाल ने केवल 3 मैच ही खेले थे, इसमें उन्होंने कुल 40 रन बनाए.
आईपीएल में उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1172 रन दर्ज हैं. यशस्वी का एवरेज 32.56 और स्ट्राईक रेट 148.73 का है. उनके नाम 1 शतक और 8 फिफ्टी भी शामिल हैं.
यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले.
यशस्वी जायसवाल की हालिया फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि इस सीजन ऑरेंज कैप जायसवाल के सिर सजेगी.
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं.