IPL के पिछले सीजन में यशस्वी ने उगली आग, यूपी का छोरा 2024 में फिर धमाल मचाने को तैयार

Shailjakant Mishra
Mar 13, 2024

पिछले सीजन खूब चला बल्ला

2023 में जायसवाल का बल्ला खूब चला था. एक सीजन में 600 से या इससे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के वह दूसरे खिलाड़ी बने.

बनाया ये रिकॉर्ड

किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हैं.

2023 के आंकड़े

उन्होंने 14 मैच में 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं.

2022

आईपीएल के 2022 सीजन में यशस्वी जायसवाल ने 10 मैच खेले. इसमें कुल 258 रन बनाए. इसमें 2 पचासे शामिल हैं.

2021

2021 में यशस्वी को 10 मैच खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने 249 रन बनाए. इसमें एक अर्द्धशतक शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 50 रन रहा.

2020

2020 में जायसवाल ने केवल 3 मैच ही खेले थे, इसमें उन्होंने कुल 40 रन बनाए.

अब तक जड़े 1172 रन

आईपीएल में उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1172 रन दर्ज हैं. यशस्वी का एवरेज 32.56 और स्ट्राईक रेट 148.73 का है. उनके नाम 1 शतक और 8 फिफ्टी भी शामिल हैं.

2024 में भी मचा सकते हैं धमाल

यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले.

क्या इस सीजन मिलेगी ऑरेंज कैप?

यशस्वी जायसवाल की हालिया फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि इस सीजन ऑरेंज कैप जायसवाल के सिर सजेगी.

यूपी के रहने वाले हैं यशस्वी

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story