कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंद्रशेखर आजाद?, नगीना सीट से लड़ रहे लोकसभा चुनाव

Amitesh Pandey
Mar 27, 2024

Chandrashekhar Azad Total Net Worth

यूपी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में यूपी की पश्चिमी सीट नगीना में भी मतदान डाले जाएंगे. नगीना सीट चर्चा में है कि यहां से आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. तो आइये जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंद्रशेखर आजाद.

जन्‍म

चंद्रशेखर आजाद का जन्‍म 3 दिसंबर साल 1986 में सहारनपुर स्थित घडकौली गांव में हुआ था.

पिता शिक्षक

उनके पिता गोवर्धन दास सरकारी स्‍कूल में शिक्षक थे. मां कमलेश देवी गृहणी हैं.

लॉ की पढ़ाई

चंद्रशेखर आजाद पांच भाई-बहन हैं. चंद्रशेखर आजाद ने देहरादून से लॉ की पढ़ाई की है.

ऐसे राजनीति में आए

चंद्रशेखर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाह रहे थे लेकिन सहारनपुर के एक अस्‍पताल में पिता के इलाज के दौरान दलितों पर हुए अत्‍याचार को देखते हुए वह समाजसेवी बन गए.

आपराधिक इतिहास

नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद ने नामांकन किया है. हलफनामे के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद पर 38 आपराधिक मुकदमे हैं.

मुकदमे

चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सबसे ज्‍यादा मुकदमे सहारनपुर में दर्ज हैं. यहां 26 मुकदमे दर्ज हैं.

कैश

हलफनामे के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद के पास कुल 18 हजार रुपये कैश है.

बैंक में पैसे

वहीं, अगर बैंक खाते की बात करें तो अकाउंट में 1.93 लाख रुपये जमा हैं.

पत्‍नी के पास रुपये

चंद्रशेखर आजाद की पत्नी के पास 15 हजार रुपये कैश और बैंक खाते में करीब 4.30 लाख रुपये हैं.

जमीन

चंद्रशेखर आजाद के पास 0.205 हेक्टेयर जमीन है. इसके अलावा उनके पास पचास ग्राम सोना है, पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के जेवर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story