रायबरेली की लोकसभा सीट पर इंदिरा गाँधी का कब्ज़ा

रायबरेली की लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही कांग्रेस ने अपनी पकड़ बनाई है. साल 1967 से 1977 तक ये सीट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के पास रही, फिर 2004 से 2024 में राज्यसभा में उनकी नियुक्ति तक इंदिरा गाँधी का बोलबाला रहा है.

सांसदी पद पर 1 दशक से अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट से अपना दल की ओर से भाग लिया और जीती थी जिसके बाद 2019 के सांसदीय चुनाव में जनता ने फिर इनपर भरोसा दिखाया था.

मोदी पर दशकों से रहा जनता का भरोसा

नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत के 14वे प्रधानमंत्री और साल 2014 में वाराणसी से संसदीय पद पर आसीन थे, जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिला. 2001 से 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके है.

अभिनेत्री को राजनीति तक मिली सफलता

हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं. साल 2003 में राजनीति करियर की शुरुआत करने के बाद 2014 और 2019 में मथुरा से सांसद पद पर आसीन है.

जनता का मिला समर्थन

सत्यपाल सिंह भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद हैं. 2014 के चुनाव में वे उत्तर प्रदेश की बागपत सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए. जिसके बाद 2019 में भी उन्होंने अपने पांव इस सीट पर जमाएं रहे.

VIEW ALL

Read Next Story