कौन हैं नवदीप रिणवा?, जिनके कंधे पर हैं यूपी लोकसभा चुनाव की पूरी जिम्‍मेदारी

Navdeep Rinwa

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यूपी में लोकसभा चुनाव की जिम्‍मेदारी नवदीप रिणवा पर है. तो आइये जानते हैं कौन है नवदीप रिणवा?.

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी

भारत निर्वाचन आयोग ने नवदीप रिणवा (IAS Navdeep Rinwa) को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी बनाया है.

1999 बैच के अफसर

बता दें कि नवदीप रिणवा साल 1999 बैच के IAS अफसर हैं. नवदीप रिणवा यूपी के कई जिलों में डीएम और उसके बाद मंडलायुक्त रहे.

यह भी जानें

इतना ही नहीं आईएएस नवदीप रिणवा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन पोस्टिंग) पर भी काम कर चुके हैं.

मंडलायुक्‍त भी रहे

नवदीप रिणवा साल 2022 में मेरठ और अयोध्‍या मंडल में कमिश्‍नर भी रह चुके हैं.

कई जगह डीएम रहे

नवदीप रिणवा इससे पहले मेरठ, मऊ सहित कई अन्य जनपदों के डीएम के तौर में तैनात रहे हैं.

राज्‍य सरकार ने भेजा था प्रस्‍ताव

बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद ही सरकार की ओर से नए मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के लिए प्रस्‍ताव भेज दिया गया था.

पंजाब के रहने वाले

नवदीप रिणवा मूल रुप से फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं. वह लखनऊ से दिल्ली तक कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.

कमिश्‍नर

वह अलीगढ़ और अयोध्‍या के कमिश्‍नर भी रहे. नवदीप यूपी परिवाहन निगम के एमडी भी रहे चुके हैं.

पिता भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष

नवदीप रिणवा के पिता बृज लाल रिणवा गणित के प्रोफेसर थे. साथ ही पंजाब भाजपा के 1997-2003 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे.

पहली तैनाती

नवदीप रिणवा की पहली नियुक्ति साल 2000 में एसडीएम के तौर पर पीलीभीत में की गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story