प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर तक का रेलवे का सफर और आसान हो जाएगा. प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर तक रेलवे एक और नई लाइन बिछाने जा रहा है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने प्रयागराज से मानिकपुर तक नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है.
अब प्रयागराज से मानिकपुर तक करीब 84 किलोमीटर तक लंबी तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा.
84 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने में करीब 1640 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
इसके बाद इरादतगंज से मानिकपुर तक यात्रा आसान होने के साथ ढुलाई लागत कम होगी.
साथ ही तेल आयात में कमी आएगी और कार्बन उत्सर्जन में भी कटौती में सहायता मिलेगी.
इसके अलावा प्रयागराज, चित्रकूट और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी.
वहीं, खजुराहो, देवगिरी किला और रीवा किला जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
खास बात यह कि इससे जहां एक ओर सफर आसान होगा, वहीं कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी.
प्रयागराज से मानिकपुर तक अभी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रोजाना होता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.