महाकुंभ के पहले प्रयागराज से नई रेललाइन को मंजूरी, पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक दौड़ेंगी नई ट्रेनें

Amitesh Pandey
Nov 26, 2024

Prayagraj To Manikpur New Rail Line

प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर तक का रेलवे का सफर और आसान हो जाएगा. प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर तक रेलवे एक और नई लाइन बिछाने जा रहा है.

मंजूरी

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता वाली कैबिनेट ने प्रयागराज से मानिकपुर तक नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है.

तीसरी लाइन

अब प्रयागराज से मानिकपुर तक करीब 84 किलोमीटर तक लंबी तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा.

कितना खर्च

84 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन ब‍िछाने में करीब 1640 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

माल ढुलाई

इसके बाद इरादतगंज से मानिकपुर तक यात्रा आसान होने के साथ ढुलाई लागत कम होगी.

तेल आयात

साथ ही तेल आयात में कमी आएगी और कार्बन उत्सर्जन में भी कटौती में सहायता मिलेगी.

धार्मिक स्‍थल

इसके अलावा प्रयागराज, चित्रकूट और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी.

पर्यटन

वहीं, खजुराहो, देवगिरी किला और रीवा किला जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्‍या बढ़ेगी.

फायदा

खास बात यह कि इससे जहां एक ओर सफर आसान होगा, वहीं कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्‍सर्जन में कमी आएगी.

दो दर्जन ट्रेन

प्रयागराज से मानिकपुर तक अभी दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों का संचालन रोजाना होता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story