मसूरी-शिमला और मनाली से खूबसूरत यहां के पहाड़, सुकून देख लौटने का मन नहीं करेगा

Pooja Singh
Nov 26, 2024

उत्तराखंड

उत्तराखंड, जिसकी खूबसूरती आपसे छिपी नहीं है. ये अपनी खूबसूरत वादियों के लिए देश-दुनिया में खूब मशहूर है और पर्यटकों की पहली पसंद है.

खासियत

यहां के हर पहाड़ी जिलों की अपनी एक खासियत है. कोई पहाड़ के लिए फेमस है तो कोई नदी और झड़नों के लिए मशहूर है. ऐसा ही एक जिला चंपावत भी है.

चंपावत

वैसे तो यह जिला उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला है, लेकिन पर्यटन के लिहाज से काफी खूबसूरत है. कहा जा सकता है कि यहां जन्नत की सैर कर सकते हैं.

मायावती आश्रम

मायावती आश्रम यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है. ये आश्रम भारत और विदेश से आध्यात्मिक लोगों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है.

स्वामी विवेकानंद आश्रम

लगभग 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद के शिष्य स्वामी विरजानन्द ने स्वामी विवेकानंद आश्रम की स्थापना की थी. ये आज भी समाजसेवा और आध्यात्मिकता का केंद्र है.

श्यामला ताल

टनकपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूर इस स्थान पर एक सुंदर ताल है, जिसका जल स्थानीय मिट्टी के रंग और पहाड़ों की छाया पड़ने के कारण काले रंग का प्रतीत होता है.

चाय बागान

इन दिनों चाय बागान पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, जिसे देखने के लिए तमाम लोग हर रोज यहां पहुंचते हैं. यहां करीब 241 हेक्टेयर में 60 हजार किलो चाय की पत्तियों का उत्पादन होता है.

कोलीढेक लेक

लोहाघाट क्षेत्र में बनी कृत्रिम झील कोलीढेक, चारों ओर से खूबसूरत देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है. इस झील में नौकायन करने पर कश्मीर की डल झील का एहसास होता है.

एबट माउंट

एबट माउंट को ब्रिटिश शासन काल में बसाया गया था. माउंट एबट वैसे तो बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, लेकिन इसे दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक भी माना जाता है.

खूबसूरत नजारा

माउंट एबट को जॉन हेरॉल्ड एबॉट ने बसाया था. उनके नाम पर ही इस जगह का नाम पड़ा. इस खूबसूरत स्थल से हिमालय का नजारा देखने लायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story