यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां पूर्व से पश्चिम की दूरी काफी ज्यादा है और एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में बहुत समय लगता है.
ऐसे में अब लोगों को इसी समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. यहां गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है.
ये एक्सप्रेसवे कई अन्य एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. जिनमें गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है.
पूर्वी और पश्चिमी यूपी की दूरियों को कम करने के लिए राज्य में गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जो अगले एक-दो महीने में खुलने की उम्मीद है.
यह दूरियां सिर्फ एक एक्सप्रेसवे से दूर नहीं होने वाली हैं. जिसकी वजह से यूपी में एक और लंबा एक्सप्रेसवे बनने वाला है. ये एक्सप्रेसवे पूर्वी छोर को पश्चिमी छोर से जोड़ेगा.
इस एक्सप्रेसवे का नाम गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे होगा. ये एक्सप्रेसवे पूर्व में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंच आसान बनाएगा.
वहीं, गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे पश्चिम में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. जिससे पर्यटकों के लिए मसूरी की राह आसान हो जाएगी.
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा. ये एक्सप्रेसवे, इन 22 जिलों को न सिर्फ कनेक्टिविटी देगा, बल्कि उनका विकास भी करेंगा.
इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 700 किमी होने की उम्मीद है. ऐसे में ये राज्य का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हो सकता है. इस एक्सप्रेसवे पर जल्द ही काम शुरू होगा.
NHAI की तरफ से इस एक्सप्रेसवे को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. फिलहाल, एक्सप्रेसवे की DPR पर काम चल रहा है. जल्द ही इसका पूरा नक्शा भी सामने आ जाएगा.
ये एक्सप्रेसवे पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा. गोरखपुर और शामली के बीच सफर में अभी 15 घंटे का समय लगता है. इसके बन जाने से ये दूरी लगभग 8 घंटे में पूरी कर ली जाएगी.
माना जा रहा है कि ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बस्ती, सीतापुर, रामपुर, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों को कनेक्टिविटी देगा.
इसके अलावा बाराबंकी, बहराइच और सहारनपुर जिलों में ठीक वैसी ही इमरजेंसी एयरक्राफ्ट लैंडिंग की व्यवस्था होगी, जैसी अभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर है.
फिलहाल, इस पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है. जब एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा, तभी इस पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा.
इस खबर की एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.