बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश जी को समर्पित होता है.विधि विधान से इनकी पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
किसी भी मांगलिक कार्य में श्रीगणेश की पूजा की जाती है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले यदि भगवान गणेश की अराधना की जाए तो कार्य में सफलता हासिल होती है.
ज्योतिष अनुसार, बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से भक्तों के जीवन की सभी आर्थिक परेशानियों दूर हो जाती हैं.
धर्म शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को दूर्वा अतिप्रिय है. इस उपाय से जीवन में चल रही समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी.
बुधवार को भगवान गणेश की स्थापना करनी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में स्थित कमजोर बुध ग्रह का दोष शांत हो जाता है.
नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो बुधवार को आपको गाय को चारा खिलाना चाहिए. चारा हरा हो तो और अच्छा है.
इस दिन गणेश जी के मंदिर जाएं और उन्हें हल्दी या सिंदूर का तिलक लगाएं. उसी तिलक को अपने माथे से लगाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से गौरी पुत्र की कृपा बनी रहती है.
बुधवार के दिन किसी गरीब, जरूरतमंद या फिर मंदिर में जाकर हरी मूंग का दान करें, ऐसा करने से बुध ग्रह का दोष खत्म होने लगता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.