Bulandshahr Viral Video: बुलंदशहर में पुलिस ने फिल्म जवान में शाहरुख के कैरेक्टर की नकल करने पर 6 यूट्यूबर को सलाखों के पीछे डाल दिया है. दरअसल यूट्यूबर खून जैसे रंग से रंगी पट्टी चेहरे पर बांधकर और हाथों डंडे और नकली हथियार लेकर सड़क पर फिल्म जवान के शाहरुख का भेष में घूम कर रहे थे, पुलिस ने इन्हें दहशत फैलान के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया.