UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने 41 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. लोकसभा चुनाव के बाद ये पहली कैबिनेट की बैठक है जिसमें ये प्रस्ताव पास हुए हैं. नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी और गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इसके अलावा जानिए और किन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है?