Top 10 Dangerous Dog Breed: आवारा कुत्तों के इंसानों को काटने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन आजकल सोसायटी और फ्लैट में कुत्तों के इंसानों पर हमलों (Dog Attacks) और उनके वायरल वीडियो को लेकर आतंक और दहशत का माहौल है. खासकर खूंखार कुत्तों की नस्लों को लेकर, पिटबुल इसमें बड़ा नाम है. जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको सैकड़ों लोगों की जान ले चुके इन खूंखार औऱ जानलेवा कुत्तों की ऐसी ही 10 ब्रिड के बारे में बताएंगे..