World Population Day: साल 1872 में देश में पहली जनगणना हुई थी. इस समय देश में 216 Million की आबादी थी. जो लगातार बढ़ती ही गई. साल 1951 में जब आजाद भारत की पहली जनगणना हुई तो देश की आबादी का ये आकंड़ा 382.38 Million के भी पार चला गया. इतना ही नहीं बल्की साल 2011 की जनगणना में देश ने 1250.29 Million की आबादी के आकंड़े को भी पार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2047 तक देश अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच जाएगा. इस चरम सीमा पर पहुंचने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि देश की जनसंख्या में कमी देखी जा सकती है. इस वीडियो में ग्राफिक्स के माध्यम से देखिए 40 सालों में किन राज्यों में कितनी बढ़ी आबादी...