Woman Hight Voltage Drama Karwi Power House: चित्रकूट में सरकारी महिला डॉक्टर ने विद्युत विभाग में तैनात मित्र जेई के फोन ना उठाने पर पावर हाउस पहुंचकर जमकर गाली गलौज करते हुए हंगामा काटा. पहाड़ी ब्लॉक कस्बे के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर की मित्रता विद्युत विभाग के जेई ईश्वर सिंह यादव से थी. दोनों की आपस में खूब बातचीत होती थी लेकिन जे ई की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद जे ई ने महिला से बात करना बंद कर दिया था और उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था.