Bageshwar Dham London Katha: लंदन में कथा कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र ने यह कहकर भक्तों का दिल जीत लिया कि वो अब कोहिनूर लेकर ही भारत लौटेंगे. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री अपने किसी प्रशंसक से फोन पर हुई बात बता रहे थे. दूसरा शख्स बार-बार यही पूछ रहा था कि भारत कब लौटेंगे तो इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने फोन पर जवाब दिया कि वो अब कोहिनूर लेकर ही आएंगे. मजाकिया अंदाज में दिया गया धीरेंद्र शास्त्री का ये बयान काफी वायरल हो रहा है.