Video: यूपी के बलिया शहर से एक मामला सामने आया है. जहां कोतवाली इलाके के एक स्कूल टीचर ने 3 वर्षीय छात्रा की बेरहमी से पिटाई की. दरअसल टीचर ने छात्रा को कॉपी दिखाने के लिए कहा. बच्ची के कॉपी न दिखाने पर टीचर ने मासूम के गाल पर इतने थप्पड़ मारे कि उसका चेहरा लाल हो गया. उसके गाल पर निशान भी पड़ गए. बच्ची रोते हुए घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. बच्ची के परिजन आग बबूला होकर स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसपर टीचर ने कान पकड़कर और छात्रा के पैर पकड़ कर माफी मांगी. हालांकि परिजन अभी भी नाराज है. टीचर और स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.