Live Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सड़क हादसे का एक बेहद चौकानें वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर दौड़ रही कार एक दम से 90 डिग्री पर मुड़ गयी. बाइक सवार अपनी साइड से आराम से जा रहा था. सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार कार अचानक उसके पास पहुंचते ही घूम जाती है और टक्कर लगते ही शख्स काफी दूर जाकर गिरता है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.