सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के ढेरों वीडियो देखे जा सकता हैं. इन वीडियो में कभी बच्चों को शरारतें करे देखा जा सकता है, तो कभी कुछ ऊटपटांग हरकत करते देखा जा सकता है. ये वीडियो देख लोगों को खराब मूड भी सही हो जाता है. कुछ ही सेकंड में उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है. तभी तो इस तरह के वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं, इसलिए शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वायरल वीडियो लेकर आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा साइकिल पार्किंग एरिया में बारिश में भीग रहा होता है. किस्मत से वह बच्चा अकेला ही है उसके साथ या आसपास उसके पेरेंट्स नहीं है. बच्चा इसी मौके का भरपूर फायदा उठाता है. वह अपने आसपास देखता है और जब बारिश में भीगकर मन नहीं भरता तो फर्श पर इकट्ठे हुए पानी में बैठ जाता है. इस बच्चे की क्यूट सी हरकत देख यकीनन आपको अपना बचपन याद आ जाएगा और बच्चे पर प्यार भी आएगा. देखें वीडियो...