Gonda Python Rescue Viral Video: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक अजगर का रेस्क्यू मजेदार घटना बन गया. यहां ग्रामीणों ने एक ठेली पर अजगर को बैठे देखा तो उसे ठेली पर ही वन विभाग के पास ले जाने लगे. रास्ते में किसी तरह अजगर ठेली से गिर गया तो ग्रामीणों ने फिर उसका रेस्क्यू किया और उसे ठेली में लेजाकर वन विभाग को सौंप दिया. वहीं उस पूरे वाकये के दौरन अजगर के साथ ग्रामीणों की बड़ी भीड़ देखी गई.