विकासनगर: इंसानी बस्तियों में इन दिनों सांपो की बेतहाशा आमद ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. वन विभाग की टिमली रेंज के नजदीक रिहायशी इलाकों से वन विभाग को रोजाना कई जगह सांपों की दस्तक की सूचनाएं मिल रही है. जिसके बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम इन जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम कर रही है.