Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें ज्ञानवापी के पूरे परिसर की ASI सर्वेक्षण की मांग की गई थी. हिंदू पक्षकार विजय रस्तोगी ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि मस्जिद की मुख्य गुंबद के नीचे भगवान आदि विशेश्वर का 100 फीट का विशाल शिवलिंग और अरघा स्थित है. इसका पेनिट्रेटिंग रडार की सहायता से एएसआई सर्वेक्षण होना चाहिये.