Vande Bharat: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। इस क्रम में प्रभु श्रीराम की नगरी को तमाम कनेक्टिविटी सुविधाओं से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन से भी अयोध्या को जोड़ने की तैयारी है। अयोध्या से लखनऊ होकर आनंद विहार तक जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड जल्द इसका टाइम टेबल जारी करेगा। बताया जा रहा है कि इस नई ट्रेन के रेक का आवंटन भी 16 दिसंबर तक कर दिया जाएगा।