पौड़ी जिले में अवैध मजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पौड़ी ज़िले के खिर्सू-देवलगढ़ मोटर मार्ग का बताया जा रहा है. यहां मंदिर की तरह दिखने वाले इस ढांचे में मजार/मस्जिद बनाई गई है. मॉ राज-राजेश्वरी के क्षेत्र में मजार का बनना अपने आप में सवाल खड़े करता है. वही इससे स्थानीय लोगों मे भी आक्रोश है. बाहर से मंदिर की तरह दिखने वाले इस मजार की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.