Nainital Udhamsingh Nagar Loksabha Election 2024: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट अनारक्षित है. यहां से 2019 में अजय भट्ट तो 2014 में भगत सिंह कोशियार कमल खिला चुके हैं. और इस बार जनता किसके साथ जाने वाली है इस बारे में जानने के लिए ज़ी मीडिया ने बात की क्षेत्र के वोटर्स बाबू से...क्या कहते हैं देवभूमि के वोटर्स देखिये वीडियो.