Uttarakhand Cloudburst Video: उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है. इस बीच गौरीकुंड मेन मार्केट में लैंडस्लाइड होने से कई वाहन मलबे में दब गए. बताया गया कि मलबे में एक बोलेरो, दो ट्रक और आधा दर्जन बाइक दब गए. गनीमत रही कि इन वाहनों में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. जिला प्रशासन की ओर से मलबे को साफ कराया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है.