Raksha Bandhan: पूरा साल बहनें रक्षा बंधन के त्यौहार का इंतजार करती है.कुछ ऐसा ही नजारा राखी के दिन उत्तरप्रदेश में देखने को मिला जब जेल में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने बहनें जेल पहुंची.कानपुर की जेल लेकर चलेंगे जहां अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए सुबह 7 बजे से कानपुर जिला जेल के बाहर बहनों की लंबी कतार नजर आई. कानपुर के साथ दूसरे जिलों से भी बहनें अपने बंदी भाईयों को राखी बांधने का इतंजार करती नज़र आई.राखी पर बाराबंकी जेल में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जहां जेल में बंद हिंदू भाइयों के साथ मुस्लिमों की कलाई पर बंधा बहनों का प्यार, उपहार स्वरूप भाइयों ने दिया अपने हाथों से बना तिरंगा झंडा.अलीगढ़ के जिला कारागार में रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही धूम से मनाया गया है। दूरदराज से आई बहनों ने कारागार में निरुद्ध बंदियों के हाथों पर राखी बांधकर उनकी कलाइयां सजाई.हरदोई में जिला कारागार के बाहर भाइयों को राखी बांधने के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी थी .महिलाओं के लिए कारागार प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं भी की.