Urdu Heritage Festival: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित सुंदर नर्सरी में उर्दू हेरिटेज महोत्सव में रामलीला को उर्दू में प्रस्तुत किया गया. इस रामलीला का मंचन 108 साल पुरानी उर्दू रामायण के आधार पर किया गया. इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहें. ऐसा दिल्ली में उर्दू रामायण का पहली बार मंचन किया गया. वीडियो देखें