Advertisement
trendingVideos/uputtarakhand/india/up-uttarakhand1658987
Video ThumbnailPlay icon

UP Nikay Chunav: नामांकन का ये आंकड़ा उड़ा देगा होश, जानिए क्यों खास है इस बार का चुनाव

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के शहर की सरकार यानि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का नामांकन पूरा हुआ. प्रदेश के कुल उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद, 544 नगर पंचायत के साथ कुल 760 कुल नगर निकायों के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन बंपर नामांकन हुए। सोमवार को 26 हजार से अधिक नामांकन हुए. आंकड़ों की बात करें तो अब कुल 7678 पदों के लिए 52 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट चुके हैं. पहले चरण का चुनाव 37 जिलों की कुल 390 नगरीय निकायों व उनके 7288 वार्डों में हो रहा है। इनमें 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका व 276 नगर पंचायतें शामिल हैं. देखिए पहले चरण के नामांकन में क्या कुछ रहा खास.