यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज लखीमपुर खीरी जिले के दौरे पर गए थे. जहां एस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने महिलाओं से पूछा-इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं. महिलाओं ने कहा - इनका कौ नहीं जानत हैं, सब जानत हैं, गांव के लुच्चा हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.