उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के दौरे पर तीन चुनावी रैलियां कीं. उन्होंने वाशिम, अकोला और अमरावती में चुनावी सभाएं कीं. वहां उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे का बयान दोहराया और बजरंगबली की तरह चुनावी ताकत दिखाने का आह्वान किया. इस पर एआईएमआईएम चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने उल्टे बीजेपी नेताओं पर देश को मजहब के आधार पर बांटने का इल्जाम लगाया.