Uttarkashi/ Hemkant Nautiyal: उत्तराखंड के चमोली के बाद उत्तरकाशी में भी मूल निवासी बनाम स्थाई निवासी का मुद्दा गरमा गया है. यहां मूल निवास 1950 लागू करने, सशक्त भू कानून, गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने जैसी कई मांगों को लेकर हिंदू संगठनों के साथ यूकेडी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने आंसू गैस के इस्तेमाल के साथ हल्का बल भी इस्तेमाल किया जिससे 10-15 लोग घायल हो गए. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी इस टकराव में घायल हो गए.