उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में बीती रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. घायलों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली मे सवार लोग अमरोह जिला से जसपुर में कालू शहीद बाबा के मजार दरगाह के पास अपने घर जा रहे थे. घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.