Noida Lift Video: एनसीआर में इन दिनों लिफ्ट में लोगों के फंसने की खबरे लगातार आ रही हैं. गाजियाबाद के बाद नोएडा के सेक्टर 134 की जेपी विश टाउन के कॉसमॉस टावर के 51 में दो महिलाएं लिफ्ट में फंस गईं. ये महिलाएं करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं. जिन्हें घंटों बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. आरोप है कि मेंटीनेंस को लेकर लापरवाही हो रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें